सुगौली: सुगौली के भरगावा पंचायत में राजस्व शिविर में अंचलकर्मियों के साथ हुई मारपीट, पीड़ित कर्मी ने थाना में दिया आवेदन
सुगौली प्रखंड के भरगावा पंचायत में लगा द्वितीय राजस्व शिविर। राजस्व शिविर में काम कर रहे अंचलकर्मियों के साथ मारपीट कर किया गया घायल। फाड़े गए सरकारी दस्तावेज,लूटपाट का लगा आरोप। पीड़ित अंचलकर्मी ने सोमवार को तीन बजे दी जानकारी। घटना को लेकर अंचलकर्मी ने आधा दर्जन लोगों पर नामजद और कई अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर थाना में दिया आवेदन।