जावरा: लालाखेड़ा अंडर ब्रिज पर 8 लेन एक्सप्रेस वे में हादसा, ट्रक सवार एक की मौत, जांच जारी
Jaora, Ratlam | Sep 16, 2025 जावरा मंगलवार दिनांक 16 सितंबर 2025 को शाम के 6:00 थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस से मिली जानकारीके मुताबिक 8 लेन एक्सप्रेस वे लालाखेड़ा ब्रिज पर एक ट्रक अचानक असंतुलित होकर ब्रिज के नीचे समय दोपहर 2:07 बजे नीचे गिरा। सूचना पर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और ट्रक में सवार इरफान पिता हुसैन उम्र 35 साल गंभीर घायल जिसकी इलाज के दौरान मौत हुई। मर्ग कायम।