गाज़ीपुर: गाजीपुर के वीर अब्दुल हमीद सेतु से गंगा में कूदा कोचिंग संचालक, 36 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
गाजीपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के राजगंज चौकी अंतर्गत वीर अब्दुल हमीद सेतु पर सोमवार की शाम एक कोचिंग संचालक ने गंगा में छलांग लगा दी थी। घटना के तुरंत बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। मंगलवार और बुधवार तक लगातार तलाश जारी है, लेकिन घटना के 36 घंटे बाद भी लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका है।