झरिया में शुक्रवार की सुबह 11:30 हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई कतरास मोड़ स्थित विकास स्वीटस और चौथाई कुल्ली में हरियाणा पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान विकास स्वीटस के मालिक अरण प्रताप केशरी, राजु सिंह और अजय रवानी को गिरफ्तार किया गया। है पुलिस ने प्रगति केशरी पर दबाव बनाने के लिए उनके पिता अरण प्रताप केशरी को भी झरिया थाना लाया। गया,