बूंदी: बूंदी महोत्सव में 8 से 10 नवम्बर तक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की, डीएम
Bundi, Bundi | Nov 6, 2025 बून्दी महोत्सव 08 से 10 नवम्बर तक आयोजित हो रहा है इस महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेवें। पूरी बून्दी में महोत्सव के दौरान अपने घरों व प्रतिष्ठानों की भी आकर्षक सजावट करें ताकि उत्सव का माहौल बने । साथ ही बून्दी महोत्सव के दौरान दिनांक 08 नवम्बर, 2025 "साफा एवं पारम्परिक परिधान दिवस" का आयोजन रखा गया है।