डौण्डीलोहारा: बफर लिमिट से अधिक हो चुकी धान खरीदी, परिवहन न होने से समिति प्रबंधन की बड़ी मुश्किल, समिति के पास धान रखने की जगह नहीं
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को एक महीने बीत चुके हैं और इस समय तक अधिकांश धान खरीदी केंद्रों में खरीदी सुचारू रूप से जारी है लेकिन बालोद जिले के सुरेगांव धान खरीदी केंद्र में बफर लिमिट से अधिक धान की खरीदी हो चुकी है और अब तक परिवहन ना होने से उनके पास आगे और धान खरीदी करके धान को रखने की जगह नहीं है जिससे समिति प्रबंधन के सामने समस्या आ खड़ी है।