द्वारका: विकासपुरी: पुलिस ने लुटेरों का गैंग पकड़ा, मोबाइल, अंगूठी और मोटरसाइकिल बरामद की
विकासपुरी थाना की पुलिस टीम लुटेरों के गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिक को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ मिठ्ठा और वरुण उर्फ नेपाली के रूप में हुई है, यह सभी दिल्ली के रहने वाले हैं। इनकी गिरफ्तारी के साथ, दो मोबाइल फोन, एक सोने की अंगूठी, 600 रुपये नकद और एक चोरी की बाइक बरामद की गई।