अंबाह: खोखल पुरा मोड़ के पास सड़क हादसे में महायोगी नागा संन्यासी राघवेंद्र गिरी जी घायल, उपचार जारी
Ambah, Morena | Oct 31, 2025 अंबाह में महायोगी नागा संन्यासी राघवेंद्र गिरी जी शुक्रवार खोखल पुरा मोड़ के पास सड़क हादसे में घायल हो गए। सामने से आई बाइक की टक्कर से वे गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है।