विदिशा नगर: विदिशा शहर में दिखा बाघ, पुलिस और वन विभाग ने लोगों को किया सतर्क, अकेले ना निकलने की सलाह
विदिशा जिले के अलग-अलग स्थान पर बाघ व तेंदुए के देखने से लोगों में दहशत फैली हुई है।शनिवार रात के समय शहर के बाईपास रोड हर्षविहार कॉलोनी, कनक गार्डन और उसके आसपास के क्षेत्र में बाघ देखा गया है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस लोगों को समझाइए देने और रात के समय अकेले न निकलने को लेकर विभिन्न जगहों पर तलाश कर रहे थे।शनिवार रात 9 बजे के वनविभाग ने तलाश की