खनियाधाना: चार रंग की भैंसें तीन दिन से लापता, मालिक ढूंढते-ढूंढते थका
शिवपुरी जिले की खनियाधाना तहसील अंतर्गत कसेरा से है जहां पर आज सुबह रविवार को 10:00 बजे नन्हे यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे चार रंग भैंसों के लापता है दो बड़ी-बड़ी बढ़िया है और जिस किसी सज्जन को जानकारी लगे तो मुझे तुरंत सूचना दें ऐसा उन्होंने कहा भैंसों की तस्वीर आप देख पा रहे हैं