नवागढ़: कुरियारी, तेंदुआ गांव के किसान खेतों में नहर का पानी नहीं पहुंचने की समस्या को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
नवागढ़ क्षेत्र के कुरियारी, तेंदुआ गांव के किसान खेतों में नहर का पानी नहीं पहुंचने की समस्या को लेकर बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर जन्मेजय महोबे को ज्ञापन सौंपा। इस पर कलेक्टर ने किसानों से जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था कराए जाने की बात कही है। किसानों का कहना है कि नहर में पानी नहीं मिलने की वजह से खेत में लगाई गई।