जानकारी के मुताबिक राहतगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम खाताखेड़ी के किसान नौशे मियां कुरैशी, खाता खेड़ी में अपने खेत में दिनभर काम करने के बाद राहतगढ़ अपने घर आ गए थे, इसी दौरान रात करीब 10 ,11 बजे के बीच उनके मकान में अचानक आग लग गई, इस दौरान गांव वालों ने आग बुझाने की कोशिश की और फोन करके किसान नौशे मियां को जानकारी दी।