फतेहपुर: ओबीसी की महारैली में शामिल हुए पूर्व आजाद प्रत्याशी फतेहपुर, वीडियो वायरल कर बताई मांगे
शनिवार को कांगड़ा से धर्मशाला तक आयोजित ओबीसी बर्ग क़ी महारेली में पूर्व प्रत्याशी आजाद फतेहपुर डॉक्टर अशोक कुमार सोमल भी शामिल हुए. इस दौरान करीव 11 बजे उन्होने वीडियो वायरल कर ओबीसी बर्ग क़ी मांगो पर प्रकाश डाला कहा. ओबीसी बर्ग मंडल कमीशन क़ी के निर्णय के अनुसार 27 फीसदी आरक्षण क़ी मांग कर रहा है. जोकि पूरी तरह से जायज है