बारुन: बडेम के समीप सोन नदी में पलटी नाव, छह लोगों की मौत, एक शव बरामद, 5 की खोज जारी
औरंगाबाद जिले से एक भयानक हादसे की खबर सामने आई है. औरंगाबाद बड़ेम में सोन नदी पार करते समय एक नाव पलट गई. इस नाव पर करीब 20 से 22 लोग सवार थे. पानी में डूबने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं.उनकी खोज जारी है."