सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव सियारपुर में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को सूचना मिली कि इंद्रपाल सिंह की 36 वर्षीय पत्नी अनुज कुमारी ने अपने घर में फांसी लगा ली है। परिजनों के अनुसार, सुबह अनुज कुमारी का घर के सदस्यों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी से क्षुब्ध होकर उन्होंने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली।