चायल: मोहिउद्दीनपर गौश से थाना संदीपनघाट पुलिस ने धोखाधड़ी से संबंधित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देश में जनपद में अपराध एं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना संदीपनघाट पुलिस टीम द्वारा मु०अ0सं० 205/17 धारा 379/411 भादवि थाना संदीपनघाट जनपद कौशम्बी धोखाधड़ी से सम्बन्धित वारन्टी अभियुक्त राजेश पुत्र छेटेलाल निवासी मोहिउद्दीनपर गौस थाना संदीपनघाट जनपद कौशाम्बी मोहिउद्दीनपर से गिरफ्तार किया गया।