बीघापुर: बीघापुर के हिन्दपालखेड़ा में एक घर में गिरी आकाशीय बिजली, गड़गड़ाहट से महिला हुई बेहोश
Bighapur, Unnao | Sep 17, 2025 बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के हिंदपालखेड़ा में बुधवार सुबह 7:00 बजे सोमनाथ यादव पुत्र बुद्धि लाल यादव के मकान के ऊपर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से घर में लगे उपकरण जलकर राख हो गए है। पड़ोसियों के घर में भी विद्युत उपकरणों का नुकसान हुआ है। सुबह रुककर हो रही बारिश के चलते बुधवार सुबह लगभग 7:00 बजे हिंदपाल खेड़ा में सोमनाथ यादव के घर के ऊपर बिजली गिरी है।