छतरपुर: देरी गांव का ₹30000 का इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी कैदी वार्ड से भागा था!
छतरपुर पुलिस ने जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से फरार देरी गांव के इनामी बदमाश रविंद्र सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है गिरफ्तारी 14 सितंबर को रात 10:00 बजे के आसपास भी है आरोपी से ओरछा रोड में डीआईजी एसपी एडिशनल एसपी सहित कई थानों का पुलिस बल पूछताछ कर रहा हैं आईजी हिमानी खन्ना ने आरोपी पर 30000 का इनाम घोषित किया था