कोइलवर प्रखंड के नरबीरपुर पंचायत में मंगलवार की दोपहर 1:00 बजे जैविक खेती को बढ़ावा देने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों से सीधे संवाद कर खेती की लागत, उत्पादन और विपणन से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की तथा समाधान के लिए विभागीय सहयोग का आश्वासन दिया।