शनिवार 11 बजे जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याओं को सुना। भूमि विवाद एवं कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर समाधान सुनिश्चित करने को कहा । उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न होने पाए, इसकी निगरानी अधिकारी नियमित रूप से करें।