इगलास गौंडा : इंस्पेक्टर सरिता सिंह के द्वारा गांजा तस्करों को छह किलो गांजा एवं एक अवैध तमंचे के साथ तलेसरा नहर से गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर सरिता सिंह के द्वारा आज दिन रविवार समय करीब दोपहर 3:00 बजे बताया गया मुखबिर खास की सूचना पर तलेसरा नहर पर कुछ गांजा तस्कर तस्करी के उद्देश्य गांजा की तस्करी करने आ रहे हैं।