भादसी - सारोठ मार्ग पर सड़क हादसे में दो लोग घायल, एक को किया गया रेफ़र, राहगीरों की भीड़ लगी रही
Badnor, Ajmer | Oct 11, 2025
बदनोर क्षेत्र के सारोठ से भादसी मार्ग पर शनिवार दोपहर 3 बजे को हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पालूना निवासी नारायण सिंह (पुत्र राम सिंह, उम्र 40 वर्ष) बाइक पर सवार होकर पालूना से भादसी की ओर जा रहे थे। उनके साथ पीछे बैठे मिठू सिंह (पुत्र कान सिंह, निवासी भादसी, उम्र 30 वर्ष) भी यात्रा कर रहे थे। जब यह बाइक हामरदाता मोड़ के नजदीक