कनवास: दरा-तीनधार हाइवे पर पिकअप ने आगे चल रही बस को पीछे से मारी टक्कर, चालक और यात्री बाल-बाल बचे
Kanwas, Kota | Nov 3, 2025 दरा-तिनधार हाइवे पर सड़क हादसा हो गया। इस दौरान दरा की ओर से तेज रफ्तार में जा रही एक पिकअप ने आगे चल रही बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा सोमवार रात करीब 8 बजे हुआ। गनीमत रही कि की हादसे में चालक बाल बाल बच गया, हालांकि उसे मामूली चोटें आई। सूचना पर आरपीवी टीम मौके पर पहुचीं।