राजगढ़: हमीरवास थाना पुलिस ने 2000 लीटर अवैध स्प्रीट और पिकअप कंटेनर सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Rajgarh, Churu | Sep 28, 2025 हमीरवास थाना पुलिस ने खुण्डीया बास से रामपुरा रोही में एक पिकअप कन्टेनर में से 10 ड्रमो में भरी दो हजार लीटर स्प्रीट सहित एक आरोपी को राहुल पुत्र रामबीर सिंह जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी छपार रांगडान पीएस तोशाम जिला भिवानी हरियाणा को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त करने की कार्यवाही की।हमीरवास थाने में धारा 16/54,54 (क) राज.आबकारी अधिनीयम में मामला दर्ज किया है।