चायल: भोपतपुर के प्रधान ने सचिव और जेई पर लगाए गंभीर आरोप, सत्यता की जांच कर कार्रवाई करेंगे खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता
कौशांबी। विकासखंड नेवादा के ग्राम भोपतपुर के प्रधान विजय बहादुर ने गांव के सचिव और जेई पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार प्रधान ने बताया कि सचिव द्वारा विभिन्न मदों में लाखों रुपये का फंड निकाल लिया गया है। इसके अलावा प्रत्येक कार्य पर 40 प्रतिशत कमीशन की मांग किए जाने का भी आरोप लगाया गया है।