आज़मगढ़: NCC कन्या वाहिनी का बड़ा सेवा अभियान, 50 कार्ड ने रक्तदान कर देश सेवा का संदेश दिया, मऊ से मिर्जापुर तक कार्य
देशव्यापी 78 में एनसीसी दिवस के अवसर पर 30 उत्तर प्रदेश कन्या वाहिनी सीसी ने भव्य रक्तदान शिविर आयोजित कर सेवा और समर्पण की अनोखी मिसाल पेश की है मुख्यालय से संचालित यह वाहिनी पूर्वांचल के मऊ से लेकर मिर्जापुर तक विस्तृत है और कार्ड के चरित्र निर्माण अनुशासन सामाजिक उत्तरदायित्व तथा राष्ट्र सेवा की भावना को मजबूत बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है