सतना के विराट नगर में मजिस्ट्रेट के घर डकैती टली, CCTV अलार्म बजने से खिड़की तोड़ रहे बदमाश भागे
सतना के विराटनगर मे देर रात आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश रामपुर के मजिस्ट्रेट आनंद बागरी के घर मे डकैती को अंजाम देने घुसे थे । रॉड से पीछे की खिड़की को तोड़ते समय CCTV सेंसर अलार्म बजने से बदमाश भाग खड़े हुए । घटना का CCTV फुटेज सामने आने से CSP Ti पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे है । सोमवार दोपहर 2 बजे पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशो की तलाश में जुट गई है ।