पलवल: पलवल में सरकारी धान की खरीद शुरू नहीं होने से किसान परेशान, प्राइवेट सेंटर पर कम दाम में फसल बेचने पर मजबूर
Palwal, Palwal | Sep 22, 2025 सरकार के धान खरीद के आदेश के बाद भी पलवल में पहले दिन कोई सरकारी खरीद नहीं हो सकी। समय से खरीद एजेंसी और राइस मिलर्स का चयन न होने के कारण किसानों को निजी व्यापारियों को कम दामों पर अपनी फसल बेचनी पड़ रही है। हरियाणा सरकार द्वारा 22 सितंबर से धान की सरकारी खरीद की थी, लेकिन पलवल मंडी अभी इसके लिए तैयार नहीं है। सोमवार दोपहर तक खरीद एजेंसी का चयन नहीं किया गय