अभनपुर: 8 साल बाद अभनपुर से राजिम तक ट्रेन सेवा प्रारंभ होगी, समय सारणी भी घोषित
8 सालों बाद अभनपुर से राजिम तक 18 सितंबर से रेल सेवा शुरू हो रही है बताना जरूरी है कि इसके लिए समय सारणी भी घोषित हो गई है। वहीं 18 तारीख को राजिम से यह ट्रेन शुरू होगी जिसकी जिसके लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।