सरई: सरई क्षेत्र में किसानों की धान फसल बर्बाद, सरई तहसीलदार ने किया निरीक्षण
सिंगरौली जिले के सरई तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा ने हाल ही में सरई क्षेत्र के किसानों की खराब हुई धान की फसल का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित किसानों के साथ विचार-विमर्श किया और उन्हें सहायता का आश्वासन दिया।तहसीलदार श्री मिश्रा ने किसानों को बताया कि उनकी खराब फसलों का सर्वे जल्द ही कराया जाएगा जिससे किसानों को जल्द सहायता मिल सके।