खातेगांव: #jansamshya  बच्चे और ग्रामीण इन दिनों काफी परेशान है। टूटी पुलिया और कच्चे मार्ग
देवास जिले के खातेगांव तहसील के अन्तर्गत आने वाले दीपगांव कुसमानिया मार्ग पर हरणगांव के पास स्थित चदपुरा के स्कूली बच्चे और ग्रामीण इन दिनों काफी परेशान है। टूटी पुलिया और कच्चे मार्ग के कारण उन्हें अपनी जान जोखिम में डालकर नाला को पार करना पड़ रहा है बुधवार शाम 4:00 ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार  कमल राय सुनहरे को आवेदन देकर  समस्या का निराकरण करवाने की मांग