इगलास अलीगढ़ मार्ग स्थित गांव जारौठ के समीप कट्टी के लिए ले जाए जा रहे कटरों से भरी मैक्स को युवकों ने पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कटरों को सुरक्षित कराने की कार्रवाई शुरू की। दो आरोपितों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। मथुरा की ओर से एक मैक्स वाहन में कटरों को भूसे की तरह भरकर अलीगढ़ की ओर ले जाया जा रहा था।