तीन दिन पहले लापता हुआ युवक का सब नहर में तैरता मिला। शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार में मृतक का कराया पीएम। करहिया थाना क्षेत्र के ग्राम रिछारी कला की घटना। पुलिस जांच में जुटी। नीरज रजक पुत्र अमृतलाल रजक निवासी रिछारी कला तीन दिन पहले गुमशुदा हुआ था। युवक को राशन दिलाने की कहकर घर से ले गए थे चार युवक परिजनों ने युवकों पर लगाया हत्या का आरोप।