बिसौली: बिसौली कोतवाली परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने विवेचकों की विवेचना की समीक्षा की, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Bisauli, Budaun | Sep 16, 2025 बिसौली कोतवाली परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर हिरदेश कुमार कठेरिया ने मंगलवार को 6 बजे करीब बिसौली कोतवाली पर तैनात सभी विवेचकों के साथ बैठकर विवेचना की समीक्षा की और विवेचना के निस्तारण के संबंध में समय रहते और ईमानदारी से विवेचना करें। वहीं पुलिसकर्मियों को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।