मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता भरत और नायब तहसीलदार सतीश यादव के नेतृत्व में संयुक्त टीम पुलिस बल के साथ कैराना नगर के मायापुर रोड पर पहुंची। यहां करीब पांच बीघा कृषि भूमि पर कॉलोनाइजरों ने अवैध रूप से ईंटों से प्लॉटों की निशानदेही और दीवारें खड़ी कर दी थीं। साथ ही, एक कमरेनुमा ऑफिस भी बनाया गया था। अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।