पनागर: देवरी स्टेशन रोड पर रास्ता रोक शराब पीने और ₹500 मांगने पर बदमाश ने युवक पर चाकू से किया हमला
पनागर थानांतर्गत देवरी स्टेशन रोड पर रविवार रात 8 बजे सामान लेने गए देवरी नीवासी प्रभात केवट का राश्ता रोकते हुए क्षेत्र के बदमाश बच्चा केवट के द्वारा शराब पीने 500 रु की मांग की गई। प्रभात ने रु देने से मना किया तो बच्चा केवट ने गाली गलौच करते हुए प्रभात के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया और फरार हो गया।वही घायल को इलाज के अस्प्ताल मे भर्ती किया।