बिल्हौर: अरौल में पिता-पुत्र की साथ उठी अर्थियां, ग्रामीणों की आंखें नम, एक बेटे का हैलट में उपचार जारी
शनिवार दोपहर 2:00 बजे पोस्टमार्टम के बाद पिता पुत्र के शव गांव पहुंचते ही हड़कम्प मच गया बुजुर्ग रामशंकर और सिया रानी 7 साल के पोते शुभ और बेटे के शव से लिपटकर रो पड़े साउथ छत विच छत होने के कारण किसी ने उन्हें कफन हटाने नहीं दिया सराफा कारोबारी ने अपने दोनों बेटों को ईंट से पूछने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली थी जिसमें एक बेटे का हैलट में उपचारचल रहा है