मझगवां: सतना-चित्रकूट हाईवे की बगदरा घाटी में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, कोई जनहानि नहीं
पूरा मामला आज गुरूवार के प्रात काल का है जो मझगवां तहसील के सतना चित्रकूट हाइवे के बगदरा घाटी का है जहां सतना से चित्रकूट तरफ़ जा रहें तेज़ हाईवा ट्रक घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गया...जिसकी सूचना मिलते ही चित्रकूट थाना पुलिस पहुंची मौके पर...चालक को सुरक्षित बाहर निकाल इलाज के लिए जानकी कुण्ड अस्पताल भेजवाया... वहीं जानकारी के मुताबिक सड़क दुघर्टना में कोई