दक्षिण पन्ना वन मंडल की रैपुरा रेंज में आज 09 जनवरी दोपहर करीब 2 बजे अनुभूति कार्यक्रम 2025–26 के अंतर्गत द्वितीय अनुभूति नेचर कैंप का आयोजन चमरैया पेट्रोलिंग कैंप में किया गया। “हम हैं धरती के दूत” थीम पर आधारित इस कैंप का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण, प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। कैंप में लगभग 120 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।