बड़ेराजपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत ढोंढरा में जोन स्तरीय तीन दिवसीय शारीरिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को 10 बजे मुख्यातिथि कि उपस्तिथि में किया गया। 29 से 31 दिसंबर तक चलने वाले इस शारीरिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जोन के कोपरा,मांडोकी व छोटेराजपुर कुल 03 संकुलो के 500 बच्चों भाग लेंगे।