बीघापुर: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भैंसई कोयल में विधायक के बेटे परिमल शुक्ला ने 300 महिलाओं को बांटी साड़ी, लिया आशीर्वाद
Bighapur, Unnao | Sep 17, 2025 भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के भैंसई कोयल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विधायक आशुतोष शुक्ला के ज्येष्ठ पुत्र परिमल शुक्ला ने करीब 300 महिलाओ को साड़ी वितरित की है। बुधवार दोपहर करीब 02 बजे विधायक आशुतोष शुक्ला के दिशा निर्देश में ज्येष्ठ पुत्र भाजपा नेता परिमल शुक्ला ने माताओं बहनों को साड़ी वितरित की है।