भटवाड़ी: डीएम व विधायक ने गैंच्वांण व दड़गांण गांव पहुंचकर आपदा से हुई क्षति का किया निरीक्षण
डीएम प्रशांत आर्य व विधायक दुर्गेश्वर लाल तीनों दिनों से मोरी तहसील के आपदाग्रस्त गांव के भ्रमण पर हैं। जिला सूचना विभाग ने डीएम भ्रमण की जानकारी सोमवार शाम 6 बजे दी। डीएम व विधायक ने गैंच्वांण व दड़गांण गांव में आपदा से हुए नुकसान का निरीक्षण किया।