चच्योट: श्री चंद जी महाराज का 531वां प्रकाश पर्व नौलखा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
Chachyot, Mandi | Oct 12, 2025 रविवार 12 बजे श्री गुरु नानक देव जी के बड़े सुपुत्र बाबा श्री चंद जी महाराज का 531वां प्रकाश पर्व नौलखा में श्रद्धा और आस्था से मनाया गया। इस दौरान नाचन विधायक विनोद कुमार विशेष रुप से मौजूद रहे।इस दौरान भजन गुरुवाणी से वातावरण भक्तिमय हुआ और सतगुरु की प्रेरणाओ पर चलने का साध संगत ने प्रण लिया।