शामगढ़: शामगढ़ पुलिस ने 8 लाइन रोड पर हरिपुरा के पास दबिश देकर पिकअप वाहन से गोवंश को छुड़ाया
शामगढ़ पुलिस को शनिवार की गत रात्रि की 2:00 बजे मिली सूचना के आधार पर हरिपुरा के यहां 8 लाइन रोड पर पहुंचकर पिकअप वाहन रोका गया। पिकअप वाहन में 7 केड़े अवैध रूप से ले जाए जा रहा था। पुलिस द्वारा केड़ों को छुड़वाया गया वही अंधेरे का फायदा उठाते हुए अज्ञात आरोपी मौके से फरार हो गए पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।