बूंदी: सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम, जल्दी सड़क निर्माण शुरू करने की मांग की
Bundi, Bundi | Nov 20, 2025 जिले की मुख्य सड़क बूंदी नमाना को जोड़ने वाली सड़क की खस्ताहाल को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने सिलोर के पास कांचीपुरा में रोड जाम कर दिया। पिछली बार जाम लगाया था तब प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर 15 नवंबर को निर्माण कार्य शुरू होने की बात कह कर रोड जाम खुलवाया था, आश्वासन निकला खोखला, ग्रामीणों ने फिर एक जुट होकर लगाया जाम।