बयाना: मंदिर जाने के लिए निकले युवक का शव मिला, जबड़ा टूटा और शरीर पर मिले चोटों के निशान
बयाना-बसेड़ी स्टेट हाईवे पर मंगलवार सुबह सामरी गांव के पास सड़क किनारे एक युवक का शव मिला। सूचना पर गढ़ीबाजना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बयाना उप जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक की पहचान तुरतीपुरा निवासी शिव अवतार उर्फ पिंटू गुर्जर (25) के रूप में हुई है।