मनकापुर: पुरानी रंजिश में गर्भवती से की गई मारपीट, नवजात की हुई मौत
Mankapur, Gonda | Nov 26, 2025 तालागंज ग्रंट कोईरी पुरवा मे पुरानी रंजिश के चलते गर्भवती महिला से हुई मारपीट के बाद जन्मे शिशु की मौत हो गई। घटना के समय महिला 8 माह की गर्भवती थी और पिटाई से ब्लीडिंग शुरू हुई। अस्पताल मे बच्चे का जन्म हुआ लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। महिला ने 21 व 25 नवंबर को 2 तहरीरे दी, पर पुलिस ने इत्तेफाकिया केस दर्ज किया।बुधवार 3 बजे SHO ने मारपीट से इनकार किया।