बड़ौदा: बड़ौदा में निकली निशान यात्रा, श्रद्धालु नाचते-गाते हुए निकले, धूमधाम से मनाया बाबा श्याम का जन्मोत्सव
श्योपुर। जिले के बडौदा कस्बे में आज शनिवार को दोपहर 12 बजे श्री खाटूश्याम सेवा समिति द्वारा बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया और भव्य निशान यात्रा निकाली गई। कस्बे में शोभायात्रा गायत्री मंदिर से शुरू होकर छोटा बाजार, जगदीश धर्मशाला, नाई मोहल्ला, रतोदन दरवाजा, मुख्य बाजार होते हुए कुंज स्कूल, ठाकुर मोहल्ला, किला रोड से होते हुए वापस गायत्री मंदिर पर पहुंचा।