बागीदौरा: बोडीगामा भ्रामरी माता मंदिर में नवरात्रि महानुष्ठान की पूर्णाहूति, चुनरी यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
बोडीगामा में प्राचीन भ्रामरी माता मंदिर, जिसे मधुमक्खियों की देवी के नाम से भी ख्याति प्राप्त है, जिसमें नवरात्रि महानुष्ठान की भव्य पूर्णाहुति आज मंगलवार शाम 5बजे संपन्न हुई। इस अवसर पर विश्व कल्याण और गौ रक्षा के पुनीत लक्ष्य को लेकर विशेष नारियल होम किया गया। पूर्णाहुति से पूर्व भक्तों ने माँ की चुनरी यात्रा निकाली। माताजी के सेवक नरेश चरपोटा के सानिध्य म