नये साल की सबसे बड़ी सौगात के रूप में बुधवार की दोपहर 1 बजे गोबिंदपुर अंचल सह प्रखंड कार्यालय के सभागार में गोबिंदपुर क्षेत्र के के सभी डीलरों के बीच 4G ई-पॉस मशीन का वितरण किया गया। साथ ही सभी डीलरों को नए मशीन को चलाने के लिए रांची से दो प्रशिक्षक ने भी कई अहम जानकारियां से डीलरों को अवगत कराया।